अंबेडकर नगर, सितम्बर 9 -- अम्बेडकरनगर। मंडी समिति द्वारा बाजार में दुकानों के संचालन के लिए हाट पैठ का निर्माण किया गया है लेकिन यहां दुकान न लगने से यह बदहाल हो गया है। कटेहरी विकास खंड के पहितीपुर , नसीरपुर व महरुआ गोला बाजार में करीब डेढ़ दशक पूर्व हाट पैठ का निर्माण किया गया था। लाखों रुपए की लागत से निर्मित ये हाट पैठ देखरेख के अभाव में जर्जर हो चुके हैं। यहां पैठ में उपली, कंडा व भूसा रखे हुए हैं। जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते योजना धराशायी हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...