रामपुर, जुलाई 4 -- गुरुवार को दस्तकारी हाट (नुमाइश) परिसर में वन विभाग का नवीन कार्यालय स्थापित हो गया। शहर विधायक आकाश सक्सेना, जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने एसपी और प्रभागीय निदेशक वानिकी के साथ निरीक्षण किया। प्रभागीय निदेशक वन प्रभाग द्वारा दस्तकारी हाट में अपना कार्यालय स्थापित कर शासकीय कार्य सम्पादित करने का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। यहां वन विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कार्य किया जाने लगा है। इससे पूर्व वन महोत्सव के तहत एक पेड़ मां के नाम का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जीरो प्वाइंट पर विधायक आकाश सक्सेना ने डीएम-एसपी के साथ पौधारोपण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि जल संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में नदियों में कराए गए जीणोद्धार कार्य को उपरांत नदी की साइड पटरियों पर वृक्षारोपण कार्य कराया जा ...