चाईबासा, जनवरी 23 -- चाईबासा, संवाददाता। हाट गम्हरिया वन क्षेत्र में सुंडी सुरनिया और हेसा सुरनिया गांव में जंगली हाथियों ने चार घरों को नुकसान पहुंचाया। इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की गश्ती ने स्थिति पर काबू पाया हाथियों को किसी तरह जंगल की तरफ खदेड़ा। वन विभाग के टीम ने ग्रामीणों को तत्काल राहत के रूप में चावल और रुपये प्रदान किया। वन विभाग वन रक्षकों ने हाथियों से बचाव के लिए ग्रामीणों के बीच सुंडी सुरनिया गांव में पटाखा और मुआवजा फॉर्म वितरित किया। हेसासुरनिया के रेगो साईं, लोदोबासा और मुंडा साईं में भी एक-एक पैकेट पटाखा दिया गया, वहीं सुंडीसुरनिया बागनबासा में पटाखा और मुआवजा फॉर्म प्रदान किया गया। पीड़ित धूम हेस्सा और उनके परिवार को तात्कालिक आर्थिक सहायता प्रदान की गई। वन अधिकारी शनिचर हांसदा ने सुंडीसुरनिया संयुक्त वन प्रबंधन समि...