कुशीनगर, नवम्बर 16 -- कुशीनगर। उत्तर प्रदेश महिला आयोग द्वारा महिलाओं की समस्याओं के समाधान व कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने के उद्देश्य से जिले में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन 19 नवम्बर को हाटा तहसील सभागार में किया जायेगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य जनक नंदिनी करेंगी। इसमें जिले की महिलाएं अपनी शिकायतें व आवेदन प्रस्तुत कर सकती हैं, जिनका निस्तारण मौके पर ही किया जाएगा। संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए जायेंगे। महिला आयोग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन को सशक्त बनाना है। कार्यक्रम में महिला उत्पीड़न की शिकायतें, घरेलू हिंसा, पारिवारिक विवाद, कार्यस्थल पर उत्पीड़न जैसी समस्याओं पर चर्चा कर उनके त्वरित समाधान का प्रयास किया जायेगा।

हि...