कुशीनगर, मई 26 -- हाटा। रविवार को नगर के वार्ड नंबर दस आंबेडकर नगर के चकिया मुहल्ला में स्थित पशु आश्रय केंद्र के निरीक्षण का कार्यक्रम जिला नोडल अधिकारी कुशीनगर/विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश अरविंद कुमार चौरसिया का पहले से ही रविवार को दोपहर में सवा एक बजे से सवा दो बजे तक लगा था। पशु आश्रय केंद्र पर सभी तैयरी नगरपालिका ने पूरा भी कर लिया था लेकिन ऐन वक्त पर नोडल अधिकारी का कार्यक्रम निरस्त हो गया। यहां की सभी तैयारियां धरी की धरी रह गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...