कुशीनगर, दिसम्बर 9 -- कुशीनगर। हाटा नगर सहित क्षेत्र में मात्र चार प्राइवेट हॉस्पिटल ही पंजीकृत हैं, लेकिन यहां संचालित होने वाले निजी अस्पतालों की संख्या कहीं अधिक हैं। इनमें करीब एक दर्जन निजी अस्पताल अवैध बताए जा रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्र के जिम्मेदार कोई कार्रवाई नहीं करते। ये अवैध अस्पताल किसके दम पर संचालित हो रहे हैं, इसे स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार ही बता सकते हैं। सरकारी आंकड़े बताते हैं कि श्री साईं हॉस्पिटल पिराइच रोड हाटा, न्यू संतोषी हॉस्पिटल, आरएस हॉस्पिटल एंड मैटर्निटी सेंटर हाटा तथा कालिंदी हॉस्पिटल पिपराइच रोड हाटा का ही स्वास्थ्य विभाग में पंजीकरण है। इसके अलावा देखा जाय तो सिर्फ हाटा नगर में ही एक दर्जन से अधिक प्राइवेट हॉस्पिटल बिना पंजीकरण कराए धड़ल्ले से संचालित किए जा रहे हैं। ऐसा नहीं कि इन प्राइवे...