चाईबासा, सितम्बर 14 -- चाईबासा। जिला परिषद के द्वारा हाटगम्हरिया मुख्यालय में ट्रक पार्किंग जोन बनाया जाएगा। यह पार्किंग जोन पूरे 6 एकड़ में तैयार होगा जहां पर इस रास्ते से गुजरने वाले ट्रक अपने गाड़ी को बिना किसी बाधा के पार्क कर सकेंगे। इस जोन में ट्रक चालकों को शौचालय स्नानागार आदि की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा हाट गामहरिया स्थित डाक बंगला को भी विकसित किया जाएगा। यहां पर स्थित 14 कमरे का भवन है उसे यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराया जाएगा जो एक न्यूनतम मूल्य पर यात्रियोंऔर ट्रक चालको के लिये उपलब्ध होगा यह जानकारी जिला परिषद के अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन ने दी है। उन्होंने बताया कि इससे न केवल ट्रक चालकों रात में ठहरने की व्यवस्था मिलेगी। हालांकि इसके लिए उन्हें शुल्क देना पड़ेगा लेकिन कोई समस्या नहीं होगी ।यहां पर ठहरने वाले यात्रियों...