कन्नौज, दिसम्बर 25 -- कन्नौज। शहर में बाबा हाजी शरीफ के सालाना उर्स को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। दरगाह परिसर में उर्स कमेटी द्वारा सुंदरीकरण और साफ-सफाई का कार्य तेजी से किया जा रहा है। चार दिवसीय उर्स मेले में बड़ी संख्या में जायरीन के पहुंचने की संभावना को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं। उर्स कमेटी के सदर हाजी शमशुल खान ने बताया कि बाबा हाजी शरीफ का उर्स हिन्दू-मुस्लिम एकता की एक जीवंत मिसाल है। हर वर्ष सभी धर्मों के लोग बड़ी आस्था के साथ दरगाह पर हाजिरी लगाने पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि बाबा हाजी शरीफ, ख्वाजा गरीब नवाज के दादा पीर माने जाते हैं। इसी कारण अजमेर शरीफ से लौटने वाले जायरीन यहां भी श्रद्धा स्वरूप हाजिरी लगाते हैं। सदर ने जानकारी दी कि इस वर्ष उर्स के दौरान होने वाली जवाबी कव्वाली विशेष आकर्षण का केंद्...