फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 19 -- फर्रुखाबाद। ईदगाह कमेटी फतेहगढ़ की एक महत्वपूर्ण बैठक खेत वाली मस्जिद में आयोजित की गई। बैठक में कमेटी के सदर रियाज़ अहमद फारुकी़ व सेकेट्री अफजल हुसैन को खिराजे अकीदत पेश की गई। फतेहगढ़ ईदगाह कमेटी के सदर और सेक्रेट्री को सर्वसम्मति से चुना गया। हाजी तरीक सेठ को सदर और मसरूर अहमद को सेक्रेट्री चुना गया। बैठक में कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सैयद रिजवान अली ने बताया कि कमेटी के सदर रियाज़ अहमद फारुकी़ व सेक्रेटरी अफजल हुसैन के इंतकाल के बाद सभी शहर वासियों और कमेटी की आम राय से निर्णय लेकर हाजी तरीक सेठ को कमेटी का सदर व मसरुर अहमद को सेकेट्री चुना गया है। इस मौके पर नसर ख़ालिक़, नबाव सिद्दीकी, हाफ़िज़ राशिद, रहमत अली, नौशाद हुसैन, सोहेल फारुकी़, अफजल नियाज़ी, अरशद खान,उबैस खान,वकार, जुल्फिकार हुसैन आदि रहे।

हिंद...