गाजीपुर, दिसम्बर 19 -- जमानियां। हाजी अब्दुल गफूर शाह का दो दिवसीय सालाना उर्स मरहूम हाजी एजाज खान वारसी के मकान पर मनाया गया। इस दौरान कव्वाली का आयोजन किया गया और मजार पर चादर पोशी की गई। नमाज मगरिब के बाद मिलाद शरीफ का आयोजन भी किया। नगर कस्बा के मुहल्ला पठान टोली निवासी मरहूम एजाज वारिस खान के मकान पर हाजी अब्दुल गफूर शाह दो दिवसीय सालाना उर्स मनाया गया। शाही जामा मस्जिद के सेकेट्री मौलाना तनवीर रजा ने खेताब किया। इसके साथ ही रौशनी डाली नातख्वानी मौलाना जुल्फेकार हाफिज की पेश किया। साथ ही बंगले वाली मस्जिद के इमाम हाफिज दिलशान ने नात पढ़ी। इस दौरान गागर पेश किया गया। कव्वाल अख्तर परवेज मुगलसराय ने कलाम पढ़ी। जिसके बाद मौजूद लोगों ने खूब वाहवाही किया। उक्त मौके पर शैयर खान वारसी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...