बेगुसराय, जनवरी 30 -- बीहट। बरौनी थाना पुलिस ने छापेमारी कर हाजीपुर से 96 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर ने बताया कि गुरूवार अहले सुबह उन्हें सूचना मिली कि हाजीपुर के दो युवकों के द्वारा शराब छिपाकर रखी गयी है। तत्क्षण इसकी सूचना गश्ती कर रहे एसआई दी तो उनके नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हाजीपुर ठकुरीचक ढाला के निकट स्थित गड्ढे से दो बोरे में बंद कुल 538 ट्रेटा पैक (180 एमएल) शराब बरामद की। कोहरा के कारण दो युवक भागने में सफल रहे। हालांकि, उनकी श्निाख्त कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।(नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...