हाजीपुर, अगस्त 14 -- राजापाकर, संवाद सूत्र। बरांटी थाना क्षेत्र के बराटी गांव में मंगलवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में सैलून संचालक गौतम कुमार की मौत के बाद गुरूवार को हाजीपुर विधानसभा के विधायक अवधेश सिंह मृतक के घर पहुंचे। उन्होंने मृतक के पिता पप्पू ठाकुर और परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने गौतम के दो छोटे बच्चों को गोद में लेकर सांत्वना दी और कहा कि दुख की इस घड़ी में वे परिवार के साथ खड़े हैं। वहीं आरजेडी की एमएलसी उर्मिला ठाकुर और राजद नेता देव कुमार चौरसिया भी मृतक के परिजनों से मुलाकात के लिए पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर सहायता का आश्वासन दिया। चौरसिया ने एक बंद लिफाफे में आर्थिक मदद भी प्रदान की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...