रांची, मई 8 -- रांची, वरीय संवाददाता। हरमू रोड में श्रीश्याम मंदिर का नौंवा स्थापना महोत्सव गुरुवार को मनाया गया। सुबह से रात तक कई धार्मिक अनुष्ठान हुए। खाटू नरेश का मनोहारी शृंगार किया गया और पूजा के बाद भोग चढ़ाया गया। बाद में भक्तोंआरती के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। संस्था की ओर से रात में एकादशी अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में आयोजित हुआ। मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, ऊषा श्याम नारसरिया एवं अन्य ने अखंड ज्योत प्रज्वलित किया। धनबाद से आए रोमित बंसल एवं आशीष सिंघल ने बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लिखवाता हूं हर ग्यारस पर, मिलती है तनख्वाह मुझे हर बारस में... समेत कई भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को घंटों तक झुमाया। संगठन के अनुज मोदी, अशोक शर्मा, साकेत ढंढ़ानियां, किशन शर्मा, दिनेश अग्रवाल, रोशन खेमका, लोकेश ...