कटिहार, अप्रैल 23 -- कटिहार । मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बिहार राज्य हज समिति पटना के निदेशानुसार सभी जिलों में हज यात्रियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं टीकाकरण कार्य चल रहा है। इसी क्रम में सभी जिलों में हज यात्रियों के साथ दुआइया मजलिस का आयोजन करने का निर्देश दिया गया था। अंजुमन इस्लामिया जामा मस्जिद मंगल बाजार कटिहार में हज प्रशिक्षण के समापन के पश्चात मस्जिद के इमाम मदरसा के शिक्षक प्रसिद्ध व्यक्ति के साथ दुआ मजलिस का आयोजन मंगलवार को तीन बजे किया गया। बताया गया कि हाजियों के लिए सदर अस्पताल में 23 से 28 अप्रैल 2025 तक टीकाकरण किया जाएगा। कार्यक्रम में बिहार राज्य हज समिति पटना के चेयरमैन अब्दुल हक साहब एवं उनके निजी सलाहकार अख्तर साहब, अनीश कुमार सिन्हा, उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण कटिहार, डॉ अनबार उर्फ गुलाब हज ट्रेनर , नौमान अख्तर क...