लखनऊ, जून 11 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता पवित्र हज यात्रा पर गए यात्रियों की पहली उड़ान 13 जून को रात 12:25 बजे जेद्दा से लखनऊ पहुंचेगी। अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ और हज राज्यमंत्री तथा उत्तर प्रदेश हज समिति के अध्यक्ष दानिश आजाद अंसारी हवाई अड्डे पर हाजियों का स्वागत करेंगे। राज्य हज समिति के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश से हज यात्रा पर गए हाजियों की वापसी 12 और 13 जून की मध्यरात्रि से शुरू हो जाएगी। 13 को पहली फ्लाइट रात 12:25 पर आएगी। इसी दिन दूसरी फ्लाइट सुबह 5:40 और तीसरी फ्लाइट शाम 7:50 पर आएगी। 28 जून तक लगातार उड़ाने जेद्दा से लखनऊ आएंगी। इस साल, लखनऊ से 5,000 से अधिक लोगों ने हज के लिए उड़ान भरी, जबकि अन्य ने दिल्ली हवाई अड्डे से यात्रा की। कुल 15,513 लोगों ने हज के लिए आवेदन किया था, और सभी को मंजूरी मिली। इनमे...