मिर्जापुर, जुलाई 21 -- मिर्जापुर, संवाददाता । नगर के नटवां स्थित नेमन कारपेट के परिसर में माइनारिटीज वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से आयोजित समारोह में जिले के 35 हाजियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर समाजसेवी एवं सोसाइटी के संरक्षक मो. परवेज खां, हाफिज व कारी फरीद साबरी ने कुरआन की तिलावत के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होने हाजियों और इमामों को संबोधित करते हुए कहाकि हर इंसान को अपनी मातृभूमि से प्यार करना चाहिए। हमारा भारत वर्ष सबसे प्राचीन देश होने के साथ ही साझी विरासत और मिली-जुली सभ्यता का देश है। इस मुल्क की प्रगति के लिए सबको आपस में मिल कर कार्य करना चाहिए। उन्होने मुस्लिम समाज की बेटियों को शिक्षित करने पर जोर दिया। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सोसाइटी के संस्थापक मो. अशफाक खान ने कहाकि वर्तमान परिवेश को देखते हुए सबकों शिक...