पलामू, अगस्त 25 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। लगातार बारिश के कारण चूरी परियोजना के हाजरी घर में पानी टपकने से वहां पर काम करने वाले कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है। इसके साथ ही वहां पर रखे कई दस्तावेज और कागजात भी खराब हो रहे हैं। कर्मियों ने बताया कि हाजरी घर की छत कई वर्षों से जर्जर हो चुकी है। इस कारण बरसात के मौसम में पानी टपकने लगता है। पानी हाजरी घर में लगे उपकरणों और रजिस्टर पर भी गिरता है, जिसे इधर उधर हटाना मुश्किल है। हाजरी घर के दूसरे कमरे में भी बारिश का पानी छत से टपक रहा है। प्रबंधन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...