मधेपुरा, जुलाई 20 -- मधेपुरा/ गम्हरिया, हिटी थाना क्षेत्र सिहपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चोरी करने के आरोप में हिरासत में लिए गए एक आरोपी के हाजत से फरार होने के बाद पुलिस महकमे में बेचैनी फैल गयी। हालांकि कुछ देर बाद ही उसे फिर से पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आरोपी को केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। स्कूल में चोरी की घटना शुक्रवार की बतायी जा रही है। बताया गया कि शुक्रवार की सुबह स्कूल खुलने के पहले ही बदमाश दरवाजा तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। शिक्षकों के स्कूल पहुंचने के पहले ही बदमाश स्कूल का मोटर व पंखा की चोरी कर फरार हो गए। स्कूल पहुंचने पर प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को चोरी होने का पता चला। डायल 112 पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ करने पर स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि लक्ष्मण सद...