रामपुर, नवम्बर 18 -- रामपुर। भारतीय हॉकी के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में 23 नवंबर से महात्मा गांधी गांधी स्टेडियम पर आगा मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसके लिए कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष पति मामून शाह ग्राउंड का निरीक्षण करने पहुंचे। पहुंचे। उन्होंने कहा कि रामपुर में कई वर्षों बाद हॉकी प्रेमियों को ऐसा आयोजन देखने को मिलेगा। जिले के नामवर वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ियों से आयोजन समिति ने संपर्क करना शुरू कर दिया है। निरीक्षण के दौरान आयोजन समिति के मुख्य सदस्य सय्यद इशरत अली, आदिल हसनैन, मुकेश कुमार, शेखर शर्मा, यूसुफ अली खान, अय्यूब खान एवं फरहत अली खान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...