गाजीपुर, जनवरी 30 -- खानपुर। क्षेत्र के अठगावा में स्थित लोदी सिंह द्वारिका सिंह हाकी स्टेडियम में दूसरे दिन प्रतियोगिता का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विष्णु कांत सिंह के पिता परमेश सिंह ने किया। मैच में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट कॉलेज सैफई और एलएसडीएस अठगावां के बिच खेला गया। खेल प्रारम्भ होने के 18 वे मिनट में सैफई के अभिषेक पाल ने मैदानी गोल मार कर बढ़त बनाए, जिसके जवाब में सैफई जीरो पर रहा। जिसमे मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट कॉलेज सैफई ने एलएसडीएस अठगावां को 1-0 से पराजित किया। वही दूसरे मैच में गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज और विवेक एकेडमी आमने सामने रही। विवेक एकेडमी ने गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज को 2-1 से हराया। वही तीसरा मैच वाराणसी हॉस्टल ने हरदोई को 1-0 से हराया। प्रतियोगिता में टेक्निकल बेंच पर विजय यादव, संजय यादव और मैच के ...