रुद्रप्रयाग, नवम्बर 7 -- जनपद के श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल तिलणी में शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई खेल आयोजित हुए। शुक्रवार को प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी मौजूद थे। जबकि बीते दिन पुलिस विभाग में एसआई एसपी थपलियाल, अभिभावक संघ अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह कठैत, विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश सिंह चौहान की मौजूदगी में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर बच्चों द्वारा सदन के अनुरूप भब्य परेड के साथ-साथ मशाल जुलूस निकाला। जबकि बच्चों द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि खेल बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए जरूरी है। हमें खेलों को खूब प्रोत्साहित करना चाहिए। विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश सिंह चौहान ने कहा कि पढाई के साथ साथ ख...