लखनऊ, मार्च 4 -- नगर निगम ने हाउस टैक्स बकाया में खेल निदेशालय के भवन को सील कर दिया। उस पर 79,06,192 रुपये का हाउस टैक्स बकाया है। यह कार्रवाई नगर निगम के जोन एक की ओर से की गई। नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि हजरतगंज स्थित खेल निदेशालय भवन पर नगर निगम जोन एक कार्यालय का 79,06,192 रुपये का हाउस टैक्स बकाया था। बकाया हाउस टैक्स को लेकर कई बार खेल निदेशालय के अफसरों को नोटिस दिया गया, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं है। इसके बाद निदेशालय को सील करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि यह कदम नगर निगम के नियमों और कानूनों के तहत किया गया है। ताकि अन्य सरकारी विभागों को भी यह संदेश दिया जा सके कि किसी भी प्रकार के टैक्स भुगतान में देरी पर सीलिंग की कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...