गाज़ियाबाद, फरवरी 15 -- गाजियाबाद। नगर निगम करदाताओं से हाउस टैक्स जमा करने की अपील कर रहा है।इसके लिए हर वार्ड में उद्घोषणा कराई जा रही है। नगर आयुक्त के आदेश पर अवकाश के दिन रविवार को भी जोनल कार्यालय खोले जा रहे हैं, ताकि लोग आसानी से हाउस टैक्स जमा कर सकें। कविनगर, सिटी, विजयनगर, मोहननगर और वसुंधरा जोन के जोनल प्रभारी हाउस टैक्स वसूली का अभियान चला रहे हैं। कविनगर जोन में शनिवार को शिविर लगाकर हाउस टैक्स वसूला गया। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डा. संजीव सिन्हा ने करदाताओं से हाउस टैक्स जमा करने की अपील की है। उन्होंने बताया हाउस टैक्स जमा करने पर पांच फीसदी छूट दी जा रही है। टैक्स जमा नहीं करने पर एक अप्रैल से 12 फीसदी ब्याज लगेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...