बिहारशरीफ, अगस्त 1 -- हाई स्कूल परिसर में भरा पानी, बढ़ी परेशानी छात्र फिसलन से गिरकर हो रहे चोटिल जलजमाव से छात्रों को वर्ग कक्ष तक पहुंना हो रहा मुश्किल फोटो : सरमेरा स्कूल : सरमेरा हाई स्कूल परिसर में जमा पानी के बीच जाते छात्र। सरमेरा, निज संवाददाता। चार दिनों से हो रही बारिश के कारण सरमेरा हाई स्कूल परिसर पूरी तरह से जलमग्न है। कीचड़, फिसलन एवं बारिश से छात्रों को मुख्य मार्ग से स्कूल होते हुए वर्ग कक्ष तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। कई छात्र गिरकर चोटिल हो चुके हैं। इस स्कूल में 636 छात्र नामांकित हैं। उन्हें पढ़ाने के लिए 15 शिक्षकों की तैनाती है। प्रधानाध्यपिका साधना कुमारी ने बताया कि इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी रौशन भूषण और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह को दी गई है। जल निकासी एवं रास्ता बनवाने का अनुरोध किया ग...