बगहा, दिसम्बर 8 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय जिले के हाई स्कूल के बच्चों के बीच और ट्यूनिंग आफ स्कूल शुरू किया जाएगा। हाई स्कूल के छात्र एक दूसरे हाई स्कूल में जाकर वहां की गतिविधियों को देखेंगे। इसके लिए प्रत्येक हाई स्कूल से 50 छात्र छात्राओं का चयन किया जाएगा। वे बच्चे अपने नजदीकी हाई स्कूल में जाकर वहां पर पठान-पाठन के तरीके को देखेंगे। इसके अलावा लैब और पुस्तकालय की व्यवस्था को भी देखेंगे और जानेंगे। दोनों स्कूलो बच्चों के बीच क्विज कंपटीशन का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए शक्षिा विभाग द्वारा प्रत्येक वद्यिालय को 10000 की राशि दी गई है। समग्र शक्षिा अभियान की डीपीओ गार्गी कुमारी ने बताया कि इसके लिए 10 किलोमीटर के नजदीकी वद्यिालय का चयन किया जाना है। जहां 50 चयनित छात्र जाकर भ्रमण करेंगे और वहां की गतिविधियों को देखेंगे। इसे लेकर सभी हाई ...