मुजफ्फर नगर, जुलाई 9 -- स्कूल की छुटटी के बाद घर वापस लौट रहे हाई स्कूल के छात्र पर बाइक सवार युवकों ने धारधार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अवस्था में कोतवाली पहुंचे छात्र ने हमलावरों के विरूद्व तहरीर दी। दी गई तहरीर पर पुलिस ने सी सी टीवी कैमरों के आधार पर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। गांव अंतवाडा निवासी हाई स्कूल का छात्र लविश बुढाना रोड स्कूल में पढता है। बुधवार को स्कूल की छुटटी के बाद छात्र अपने दोस्तों के साथ घर वापस लौट रहा था। कोतवाली के समीप पहुंचा तो बाइक दो बाइक सवार युवकों ने छात्र को रोक लिया। छात्र के रूकते ही हमलावरों ने गाली-गलौच के बाद धारधार हथियार से सिर पर हमला कर दिया। हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के दौरान मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। हमलावर छात्र को जान से मारने की धमकी देक...