दरभंगा, सितम्बर 15 -- लहेरियासराय। डीईओ कार्यालय सहित नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 13 उच्च विद्यालयों के भवनों पर नगर निगम का एक करोड़ 15 लाख रुपये का होल्डिंग टैक्स बकाया है। नगर निगम ने बकाया कर के भुगतान के लिए शिक्षा विभाग के डीपीओ सहित सभी 13 उच्च विद्यालयों के प्रधानों को कई बार नोटिस भेज चुका है, पर अब तक राशि का भुगतान नहीं किया जा सका है। दरभंगा स्थित ब्रजकिशोर धरणीधर राजकीय बालक उच्च विद्यालय पर सबसे अधिक होल्डिंग टैक्स वित्तीय वर्ष 2009 से 2025 तक 56 लाख 33 हजार दो सौ 27 रुपये बकाया है। लहेरियासराय स्थित एमएल एकेडमी पर वित्तीय वर्ष 2016 से 2025 तक 18 लाख 35 हजार चार सौ 90 रुपये, मिथिला संस्कृत उच्च विद्यालय, केएम टैंक पर वित्तीय वर्ष 2012 से 2025 तक एक लाख 46 हजार तीन सौ 40 रुपये, पूर्वांचल उच्च विद्यालय, आरएस टैंक पर वित्तीय वर्ष 2...