झांसी, नवम्बर 10 -- झांसी संवददाता झांसी। हाईवे- पर लगातार हो रहे हादसों के बाद भी जिम्मेदारों की नींद नहीं खुल रही। हाइवे के किनारे खड़े होने वाले भारी वाहनों को नहीं हटाया जा रहा। इसका परिणाम यह हुआ कि हाइवे पर हादसों की तादाद बढ़ गई। शनिवार तडक़े भी बायपास पर ट्रक चालक ने ट्रक को ऐंसा खड़ा किया कि जाम लग गया। वहीं इसी दौरान तीन वाहन हादसे का शिकार हो गए। झांसी कानपुर और झांसी ग्वालियर हाई वे पर एनएचएआई ने शुरुआत से ही ध्यान नहीं दिया। इससे बिना स्वीकृति सैकड़ों ढाबे बन गए। इन ढाबा संचालकों ने अब अपनी सीमा से कई फीट आगे तक अतिक्रमण कर लिए। इनके आगे भारी वाहनों का जमावड़ा रहने लग गया। जो आए दिन हादसों को न्योता दे रहे। इस ओर टोल वसूल रही कम्पनी का भी कोई ध्यान नहीं जा रहा। निकलने की नहीं मिलती ठोर स्थानिय निवासियों का कहना है कि निर्माणा...