कानपुर, जनवरी 11 -- पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के हाई-वे पर हाई-वे पेट्रोलिंग मैनेजर की अध्यक्षता में थाना से लेकर किसान सेवा आश्रम तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यहां पर अतिक्रमणकारियों को दुबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाही की चेतावनी दी गई। हाई-वे पेट्रोलिंग मैनेजर इगलेश शर्मा के नेतृत्व में रविवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान में एसडीएम देवेन्द्र सिंह, सीओ संजय वर्मा भी मौजूद रहे। लेखपाल संजीव सचान व अन्य कर्मचारी जेसीबी लेकर पहुंचे और भोगनीपुर थाने से लेकर किसान सेवा आश्रम तक एक तरफ का अतिक्रमण हटाया गया। यहां पर दुकानदारों द्वारा बढ़ाकर रखे गए टीन शेड और अन्य सामान को जेसीबी से हटवाया। अतिक्रमण पर कार्यवाही होने के कारण अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई। अतिक्रमण हटाओ अभियान की सूचना मिलने पर कई दुकानदारों ने...