झांसी, नवम्बर 19 -- अगर आप भी नेशनल हाई वे पर लंबी दूरी का सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है। एनएचएआई अब लगभग हर बीस किलोमीटर के अंतराल पर आपको सर्वसुविधायुक्त और आराम दायक रेस्ट रुम मुहैया कराएगा। वो भी बिना किसी शुल्क के। झांसी से कानपुर, झांसी से ग्वालियर झांसी से खुजराहों और झांसी ललितपुर मार्ग पर भी ये सुविधा तेजी से विकसित हो रही है। झांसी कानपुर पर एक पचास लोगों के ठहरने की क्षमता वाला रेस्टरूम तैयार भी हो चुका है। इतना ही नहीं बाकी रेस्टरूम में फिनिसिंग का काम चल रहा है। विभाग का दवा है कि इनको जल्द से जल्द पूरा कराने का काम किया जा रहा है। हो सका तो फरवरी तक ये सभी शुरु हो जाएंगे। विभाग के कॉरिडोर मैनेजर अविनाश मण्डीवाल बताते हैं कि इनमें तीन श्रेणी होंगी। इसमें दिव्यांगों के लिए अलग, महिलाओं के लिए अलग और पुरुष वर्ग के लिए अ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.