कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर देहात। हाई-वे के गड्डे मुसाफिरों को जख्म दे रहे है। बारा जोड़ से लेकर पुखरायां बाईपास तक कानपुर-झांसी हाई-वे पर कई जगहों पर हाई-वे के गड्डे जानलेवा बनते जा रहे है। अवैध कटो के कारण हाई-वे पर सुगम यातायात में सबसे बड़ी मुसीबत अब गड्डे बन रहे है। लालपुर के निकट व डीघ गांव के निकट हाई-वे के बीचो-बीच गड्डों की वजह से कटान बन चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...