कानपुर, नवम्बर 23 -- कानपुर देहात। यातायात जागरुकता माह अभियान में भी यातायात व्यवस्था सुधर नहीं पा रही है। हाई-वे पर सुगम सुरक्षित सफर में अवैध कट मुसीबत बन रहे है। अन्ना मवेशियों के हाई-वे पर विचरण करने के साथ अवैध कटो से भी वाहन सवार एका-एक एक लेन से दूसरी लेन में आ पहंुचते है। एनएचएआई प्रबंधन की लाख कोशिसों के बाद भी अवैध कटो का संचालन नहीं बंद हो पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...