उन्नाव, जून 16 -- नवाबगंज, संवाददाता। बढ़ती गर्मी के साथ बिजली समस्या का सिलसिला बदस्तूर दिनोंदिन गंभीर होता जा रहा है। नवाबगंज में शाम होते ही हाई-लो वोल्टेज की दिक्कत शुरू हो जाती है। इसके चलते घरों के उपकरण भी जल रहे हैं। पंखे भी हवा नहीं दे रहे हैं और गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। जनवरी से जून तक करीब आठ बार विभागीय अधिकारियों से बिजली बाधित की सूचना देकर क्षेत्र की सप्लाई बंद करके 33 केवी लाइन बदलने का कोरम पूरा किया गया। इसके बाद भी सप्लाई ठीक नहीं हुई। नवाबगंज में वैसे तो करीब एक दर्जन के आसपास ट्रांसफार्मर लगे हैं। इसमें एक बड़ा 450 केवी का ट्रांसफार्मर है। इस पर सबसे अधिक लोड रहता है। दशकों से लोड कम करने के लिए दूसरा ट्रांसफार्मर रखे जाने की बात अधिकारी करते हैं। मगर, अब तक कुछ हुआ नहीं है। कुसुम्भी, एतबरपुर, अजगैन, मकूर, मद्दुखेड़ा, ...