भागलपुर, जनवरी 9 -- नगर परिषद सहित मेला क्षेत्र को रोशनी से जगमगाने के लिए पहल तेज हो गई है। इसके लिए पूरे नगर परिषद क्षेत्र में 1500 स्ट्रीट लाइट लगाने के साथ 50 हाई मास्ट लाइट लगाया जाएगा। नप के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण कुमार ने बताया कि पांच साल मेंटेनेंस के साथ लाइट लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए जगह चिह्नित किया जा रहा है। हाई मास्ट लाइट लगाने से पूरे नगर परिषद क्षेत्र सहित मेला क्षेत्र में व्यापक रोशनी की व्यवस्था रहेगी। हर पोल पर तिरंगा लाइट लगाया जा रहा है। दो साल की वारंटी इस तिरंगा लाइट में रहेगी। श्रावणी मेला के पूर्व कार्य पूरा किए जाने का निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...