जामताड़ा, अगस्त 9 -- हाई-प्रोफाइल चोरी मामले में दो गिरफ्तार मिहिजाम, प्रतिनिधि। रूपनारायणपुरमें हुई एक हाई-प्रोफाइल चोरी के मामले में पुलिस पुलिस ने दो आरोपियों, लक्ष्मीकांत बाउरी उर्फ रॉबिन (26) और विक्की बाउरी (22) को गिरफ्तार किया है। इन दोनों को रूपनारायणपुर के रूपनगर आईसीडीएस केंद्र के पास से पकड़ा गया। पुलिस इन दोनों को शुक्रवाय को आसनसोल कोर्ट में पेश करेगी और 10 दिन की पुलिस हिरासत की मांग करेगी। क्या है मामला: मामला रूपनारायणपुर के शांतश्री पल्ली निवासी सेवानिवृत्त आर्मी कैप्टन सतीश चंद्र शर्मा के घर चोरी से जुड़ा है। कैप्टन शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया था कि चोर उनके घर से करीब 17 लाख रुपये के सोने के गहने, 2 लाख रुपये नकद और 100 चांदी के सिक्के ले गए थे। इस चोरी के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया था और पुलिस पर चोरों को पकड़ने का ...