शामली, मार्च 18 -- थानाभवन नगर के दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर पुलिस ने हाई प्रेशर हॉर्न लगाने पर दो बाइको को सीज कर दिए। थानाभवन चौकी प्रभारी इंद्रसेन ने बताया कि गस्त के दौरान थानाभवन नगर के दिल्ली सहारनपुर रोड पर बाईक मे प्रेशर हॉर्न बजाने को लेकर दो बाइको को पकड़ लिया गया। जिन पर पुलिस टीम द्वारा सीज की कार्यवाही की गयी है। एस आई इंद्रसेन ने बताया कि नगर में अब लगातार ऐसे वाहनों की चेकिंग की जाएगी जो पटाखा साइलेंसर अथवा प्रेशर हॉर्न लगा कर बाईके दौड़ा रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...