रुडकी, फरवरी 11 -- स्टोन क्रेशर में खनन सामग्री से भरी गाड़ी पर तिरपाल डालते समय एक युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। उसे बचाने गया दूसरा युवक भी करंट की चपेट में आ गया। इसके चलते दोनों गंभीर घायल हो गए। दोनों को सुल्तानपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से एक युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। लेकिन उपचार के लिए ले जाते हुए उसकी मौत हो गई। पुलिस शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है। साथी उसके परिजनों को मामले की सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...