गिरडीह, मई 25 -- बगोदर। शनिवार शाम में हल्की बारिश के बीच हाई टेंशन बिजली करंट प्रवाहित तार गिर गया। जिस समय तार गिरा था, उस समय उसमें करंट था। इससे हरे-भरे झाड़ - झंखाड़ में आग लग गई। यह घटना बगोदर मुख्यालय के डिग्री कॉलेज के सामने और पुराने जीटी रोड के किनारे की है। बताया जाता है कि जिस जगह पर तार गिरा वहां हरे-भरे पौधे एवं झाड़ - झंखाड़ है। तार गिरते ही आग लग गई और पौधे व झाड़ - झंखाड़ धू-धू कर जलने लगा। इस बीच बिजली कटाई गई तब आग बुझ गयी। हालांकि इस घटना में जान-माल का कोई नुकसान तो नहीं पहुंचा है लेकिन हाई टेंशन बिजली करंट प्रवाहित तार इस तरह से गिरने से सवाल खड़े कर रहे हैं। बता दें कि तीन महीने पूर्व भी गोपालडीह मोड़ के पास जीटी रोड के किनारे हाई टेंशन बिजली करंट प्रवाहित तार गिर गया था। हालांकि उस समय भी जान-माल का नुकसान नहीं पहु...