साहिबगंज, मई 11 -- राजमहल, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कसबा गांव में रविवार को तारकून तोड़ने के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से दो बच्चे घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार आनंद मंगल का पुत्र राहुल मंडल(11) और विष्णु प्रमाणिक का पुत्र विशाल प्रमाणिक (10) दोनों घर से कुछ दूरी पर बगीचा में बांस के सहारे ताड़ के पेड़ से तालकून तोड़ रहा था। तभी वहां से गुजर रहे 11केवीए हाई टेंशन तार की चपेट में किसी तरह आ गया और झटका लगने से दोनों दोस्त गिरकर घायल हो गया। दोनों के परिजनों को पता चलते ही आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों का इलाज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...