हरिद्वार, अप्रैल 26 -- पथरी क्षेत्र के गांव घिससुपुरा में बिजली की झूलती जर्जर तारे हादसों को दावत दे रही है । ऊर्जा निगम की लापरवाही के चलते कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है । ग्रामीणों के प्रार्थना पत्र देने के बाद भी विभाग बिजली की पुरानी तारों को बदलने को तैयार नहीं है । गांव घिस्सूपुरा, धनपुरा में आबादी के बीच से हाईटेंशन की लाइन गुजर रही है । जिसकी तारे काफी पुरानी ओर जर्जर हो गई है । ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम से बिजली की झूलती जर्जर तारो को कई बार बदलवाने की मांग की है । उप ग्राम प्रधान तंजीम अहमद ने बताया की गांव की आबादी में जो हाईटेंशन की लाइन है उसके तार आये दिन टूटते रहते है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...