बांदा, नवम्बर 12 -- बांदा। संवाददाता पतंग लूट रहा किशोर रेलवे के हाई टेंशन लाइन के की चपेट में आकर झुलस गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। शहर के आजाद नगर निवासी 17वर्षीय रमजानी पुत्र खालिद हुसैन बुधवार की शाम लोहिया पुल के पास पतंग लूटने गया था। वही दूसरी लाइन में खड़ी बोगी में चढ़कर पतंग लूट रहा था। तभी रेलवे के हाई टेंशन लाइन के तार की चपेट में आ जाने से वह झुलस गया। वह काफी देर तक पड़ा रहा। वहां से गुजर रहे लोगों ने देखा तो परिजनो को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनो ने उसे उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...