हाथरस, मई 13 -- हाईस्कूल में 100 और इंटर का रहा 90 प्रतिशत सादाबाद। सादाबाद के बीएस पब्लिक स्कूल के हाईस्कूल का परीक्षाफल सौ प्रतिशत और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल नब्बे प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में हिमान्शु, नैतिक, आरती, सौम्या जैन् और प्राची ने टॉप किया है। जबकि इंटरमीडएट में अवनी जैन, शिवम सिसोदिया, अभिनय भारद्वाज, माधव वाष्र्णेय और मेहल अग्रवाल ने टॉप किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...