महोबा, मई 14 -- महोबा,संवाददाता। सीबीएसई के परीक्षा परिणाम घोषित हो गए। सुबह से ही परिणाम जानने के लिए छात्र मोबाइल पर चिपके रहे। इंटरमीडिएट व हाईस्कूल के परीक्षा परिणामों में केंद्रीय विद्यालय का दबदबा रहा। बेहतर अंक हासिल करने वाले मेधावी छात्रों को परिजनों ने मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम के बाद छात्रों ने कैरियर बनाने के लिए तैयारी शुरु कर दी है। शिक्षकों ने भी छात्रों का हौसला बढ़ाया। सोमवार को परीक्षा परिणाम में केंद्रीय विद्यालय हाईस्कूल के अभय राज ने 97.6 फीसदी अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान हासिल किया है। केंद्रीय विद्यालय के ही संस्कार राजपूत ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया है। संतजोसफ्स के प्रयास यादव ने 96.6 फीसदी अंक हासिल किए है। अंशिका सक्सेना ने 96.4 फीसदी अंक हासिल किए है। योगे...