बस्ती, फरवरी 25 -- बस्ती। जिले में सोमवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की हाईस्कूल की भूगोल की परीक्षा आयोजित हुई। जिले में परीक्षा के सिटी कोऑर्डिनेटर यतेन्द्र कश्यप ने बताया कि जिले के विभिन्न केन्द्रों पर परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराई गई। किसी भी केंद्र से कोई नकलची को नहीं पकड़ा गया। उन्होंने परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण भी किया। परीक्षा में आठ परीक्षा केन्द्रों पर पंजीकृत कुल 110 परीक्षार्थियों में से एक गैरहाजिर रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...