मिर्जापुर, मई 17 -- कछवां। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी हाईस्कूल की छात्रा ने अपने पिता के दोस्त पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़िता का आरोप हैकि पिता के दोस्त उसे बहला फुसलाकर वाराणसी स्थित एक होटल में ले गए और जबरन दुष्कर्म किया। उसके बाद छोड़कर भाग निकले। घर पहुंचकर पीड़िता ने अपनी मां से आपबीती सुनाई। मां के साथ कछवां थाने पहुंची पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की। कछवां थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कही, लेकिन पीड़िता ने तहरीर देने से इनकार कर दिया। थानाध्यक्ष ने कहाकि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...