फिरोजाबाद, मई 22 -- थाना नगला खंगर निवासी ओसमवीर पुत्र अमृत सिंह का दस वर्षीय बेटा अर्पित तौमर 20 मई से गायब है। अर्पित हाईस्कूल का छात्र है तथा बीते दिनों आए परीक्षाफल में उत्तीर्ण भी हो गया है, लेकिन इसके बाद 20 मई को शाम साढ़े छह बजे घर से निकला था। परिजनों ने अर्पित को तलाशने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसका पता नहीं चला। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...