चम्पावत, मई 20 -- चम्पावत। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में जिला टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। हाईस्कूल के टॉपर सागर पांडेय 31 हजार और इंटर के कपिल भट्ट को 51 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा अन्य टॉपर को भी नगद धनराशि दी गई। मुख्य अतिथि डीएम नवनीत पांडेय और एसपी अजय गणपति ने विद्यार्थियों से ऊंचा लक्ष्य हासिल करने को कहा। लडवाल फाउंडेशन बीते कई सालों से बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने वालों का सम्मान करता आ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...