सहारनपुर, अप्रैल 26 -- देवबंद माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा शुक्रवार को घोषित हाईस्कूल और इंटर कक्षाओं के बोर्ड परीक्षा परिणाम में क्षेत्र के स्कूलों का उत्कर्ष प्रदर्शन रहा। जहां गांव खेड़ा मुगल निवासी कक्षा बारह के छात्र सन्नी ने 88.8 प्रतिशत अंकों के साथ जनपद में संयुक्त रुप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं श्रीराम कृष्ण योगाश्रम की कक्षा 10 की छात्रा तनू जनपद में टॉप टेन की सूची में अपना नाम शामिल करा क्षेत्र का नाम रोशन किया। तहसील क्षेत्र के गांव खेड़ा मुगल स्थित बनारसी दास इंटर कालेज (बीडीएस इंटर कॉलेज) के प्रधानाचार्य डा. रामलखन सिंह ने बताया कि क्षेत्र के गांव बिलासपुर निवासी कक्षा बारह के छात्र सन्नी ने विज्ञान विषय में 444 अंक प्राप्त कर जहां विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया वहीं जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त ...