रुद्रपुर, सितम्बर 24 -- रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को दो सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। बुधवार को उक्रांद कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि जनपद रोड फुलसुंगा क्षेत्र में वसुंधरा आवासीय कॉलोनी के घरेलू बिजली लाइन के पोल पर हाईवोल्टेज लाइन लगी हुई है, जो जान-माल के लिए खतरा बन गई है। उन्होंने इसे अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की। इसके अलावा जिले के अन्य स्थानों पर इसी तरह लगी हाईवोल्टेज लाइनों को भी सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की अपील की। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष जीवन सिंह नेगी, केंद्रीय उपाध्यक्ष आ...