अमरोहा, जनवरी 20 -- अमरोहा। सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग ने सड़कों के बराबर में अवैध तरीके से खड़े वाहनों के खिलाफ सोमवार को अभियान चलाया। एआरटीओ प्रवर्तन महेश शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत नेशनल हाईवे पर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक किया गया ताकि कोहरे के दौरान होने वाले हादसों में कमी लाई जा सके। इसके बाद हाईवे किनारे अवैध तरीके से खड़े किए गए वाहनों के खिलाफ मुरादाबाद बॉर्डर से बृजघाट तक जिले की सीमा में टीम के साथ अभियान चलाया गया। इसमें हाईवे पर अवैध पार्किंग में हल्के-भारी कुल 80 वाहनों को हटवाया गया। कोहरे में वाहनों को खड़ा नहीं करने को लेकर चालकों को जागरूक भी किया गया। हाईवे पर अवैध पार्किंग में 40 वाहनों के चालान काटे गए। इसके अलावा बिना हेलमेट और सीट बेल्ट वाहन चल...